गरीबों को आवास का सपना दिखाकर धन उगाही करने में जुटे ग्राम प्रधान
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
जनपद के तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने उच्च अधिकारियों से मिलकर पूरी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट मचा रखी है।
जहां बारिश के चलते गरीब छत को तरस रहे हैं वहीं उनके आंसू पोछने के बजाय गरीबों से 10 हजार रुपए की मांग की जा रही है।
गरीबों को आवास का सुहावना ख्वाब दिखाकर प्रधान प्रतिनिधि गरीबों की खून पसीने की कमाई वसूलने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
वर्तमान सरकार में बेलगाम हुए प्रशासनिक अमले के चलते भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूटते साफ नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास का धन लाभार्थियों के सीधे खाते में पहुंच रहे हैं लेकिन लाभार्थियों की मानें तो प्रधान प्रतिनिधियों के द्वारा उसमें भी कमीशन खोरी जमकर की जा रही है।
जीता जागता ताजा मामला तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर का है जहां अनुसूचित जाति की गरीब महिला दीपा देवी पत्नी जगदीश प्रसाद कई सालों से फूस नुमा छप्पर के नीचे जीवन यापन कर रही हैं जिनका कोई भी पुरुषा हाल नहीं है ।
पीड़िता ने सिरौलीगौसपुर के उप जिला अधिकारी से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नाम दर्ज है लेकिन रसूलपुर ग्राम प्रधान पति रामतेज सोनकर व ग्राम पंचायत अधिकारी गरीब महिला के घर गए
और बैंक पासबुक आधार कार्ड ले लिया व नवनिर्वाचित प्रधान पति रामतेज सोनकर ने 10 हजार रुपए की मांग करने लगे कहा अधिकारियों को देना पड़ता है अगर पैसे नहीं दिया तो तुम्हारा आवास काट दिया जाएगा।
महिला अत्यंत गरीब होने के नाते रुपए नहीं दे सकी और दर-दर की ठोकरें खाने लगी। गरीब असहाय महिला नें उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।