पिकप बनी सड़क पर आग का गोला,बड़ा हादसा होने से बचा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी

थाना मसौली अंतर्गत गोन्डा- बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिंदौरा के निकट चलती हुई पिकप अचानक आग का गोला बन गयी।

धू – धू कर जल रही पिकप को साइड में खड़ी कर वाहन चालक एव खलासी ने गाड़ी से कूद कर जान बचायी। सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग को बुझाया।

सोमवार की दोपहर पिकप वाहन नम्बर यूपी 36 टी 2181 का चालक हरदेव गुप्ता पुत्र अच्छे लाल थाना तीतरपुर जनपद अमेठी व खलासी जगदीश पुत्र सुकाई थाना जिछौली जनपद अमेठी

गोन्डा में ब्रेड उतार कर खाली कैरेट लेकर लखनऊ की ओर जा रहे थे कि बिंदौरा गांव के निकट अचानक इंजन के जरिये लगी देखते ही देखते आग की गोला बन गई।

गनीमत रही कि आग बेकाबू होती उससे पूर्व खलासी जगदीश की नजर इंजन से निकल रहे धुंए पर पड़ गयी।

चालक जैसे हाइवे के किनारे गाड़ी खड़ी किया वैसे ही पिकप को आग के लपटों ने जकड़ लिया। हाईवे पर जल रही पिकप को देख कर आवागमन करने वाले लोग एकाएक ठहर से गये ।

बेकाबू आग को देख कर लोगो ने स्थानीय पुलिस एव फायर बिग्रेड को सूचना दी

मौके पर पहुँची उपनिरीक्षक सुनीता तिवारी ने फायरब्रिगेड के सहयोग से आग को काबू किया तब तक पिकप पूरी तरह जलकर खाक हो गई।।