वनकर्मियों ने घर मे निकले गोहटे को पकड़कर जंगल मे छोड़ा
न्यूज 22 इंडिया डेस्क
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के तहसील राम सनेही घाट क्षेत्र के टड़िया गांव में निकले गो (गोहटे) को डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव ने पहुंच कर पकड़ लिया तथा उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।
तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के टड़िया मजरे महुलारा गांव निवासी लल्लन तिवारी के घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उनके घर के एक
कमरे में करीब 3 फीट लंबा व करीब 10 किलो वजन का एक गोहटा देखा गया, गोहटे की आवाज सुनकर घर के सभी लोग सहम गए तथा तत्काल इसकी सूचना रामसनेहीघाट में तैनात
डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव को दी सूचना मिलने के करीब 15 मिनट बाद श्री श्रीवास्तव टड़िया गांव पहुंचे तथा अकेले ही करीब 3 फीट लंबे गोहटे को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया।
गोहटे को पकड़ने के बाद मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की टड़िया गांव में एक घर में गोहटा निकला हुआ है तथा बच्चे वा घर के अन्य सदस्य काफी परेशान हैं
सूचना पर पहुंच कर गोहटे को पकड़ लिया गया है तथा उसे अब जंगल में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए गो का वजन 10 से 15 किलो के बीच में है तथा इसकी लंबाई करीब 3 फीट है।
घर के अन्य सदस्यों ने डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव के साहसी कार्य की प्रशंसा की है।