चुनावी सरगर्मी बढ़ी , संभावित उम्मीदवारों ने शुरू की मतदाताओं की परिक्रमा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी

सार्वजनिक इंटर कालेज हैदरगढ़ में प्रबंध समिति के चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव सरगर्मी आसमान छूने लगी है संभावित उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क साधने में जुटे है

वही लगातार लंबे समय से कालेज के प्रबंधक रहे पूर्व चेयरमैन पुरुषोत्तम नारायण अग्रवाल  द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने से रिक्त हुए प्रबंधक के पद के लिए उम्मीदवार सक्रिय है किन्तु अभी किसी का नाम प्रकाश में नही आया है ।

बताते चले कि कस्बा हैदरगढ़ स्थित एडेड विद्यालय सार्वजनिक इंटर कालेज में आगामी 7 अग्रस्त को चुनाव होना तय हुआ है

डिप्टी रजिस्ट्रार मंडल अयोध्या द्वारा 14 जुलाई को आदेश जारी किया गया जिसके अनुसार 7 अगस्त को सुबह 10 से 11 तक नामंकन पत्र की प्राप्त 11 से 12 तक नामंकन पत्र जमा करने 12 से 1 बजे तक नामंकन पत्र की जांच 1 से 2 बजे तक नामंकन पत्र की वापसी 2 से 4 बजे  मतदान व 4 बजे से समाप्त तक मतगणना होगी

जिसका कार्यक्रम जारी किया गया है । जिसका परिणाम उसी दिन आएगा समस्त कार्यक्रम तहसीलदार हैदरगढ़ कार्यालय पर सम्पन्न होंगे ।