संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता मिला विवाहिता का शव

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश

जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्हवापुर गांव में मंगलवार को गांव के बाहर एक भाग में विवाहिता की फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

महिला के पति ने मायके पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है।

असंद्रा थाना क्षेत्र के कन्हवापुर निवासी बेचूलाल की पुत्री बृजा देवी की शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व देवपुरा निवासी अशोक कुमार पुत्र बंशी लाल के साथ हुई थी।

लगभग 10 वर्ष  पूर्व पति पत्नी में विवाद हो गया था।जिसके चलते बृजा देवी लगभग 10 वर्ष पूर्व से अपने मायके में पिता बेचूलाल के घर रह रही थी।

उसके संबंध विच्छेद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मंगलवार की सुबह बृजा देवी लगभग 40 वर्ष का शव गांव के बाहर एक बाग में एक जंगली पेड़ में रस्सी से लटकता पाया गया।

सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को बिना सूचित किया शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

सूचना मिलते ही मृतका के पति अशोक कुमार ने शिकायत सिद्धौर पुलिस चौकी पर बेचू लाल उनके 3 पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है।

इस संबंध में सिद्धौर चौकी प्रभारी संजय वर्मा का कहना है शिकायत मिली है पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है जांच कराने के बाद कोई कार्यवाही की जाएगी।