खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई ससम्मान विदाई

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश

जिले के खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर व खंड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर का गैर जनपद तबादला होने के बाद मंगलवार को शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर आर के सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर डाक्टर अजीत कुमार सिंह पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया इसी क्रम में स्वागत गीत भी प्रस्तुत किए गए।

खंड शिक्षा अधिकारी लगभग 5 वर्ष पूर्व सिद्धौर ब्लाक में रह चुके डॉ अजीत सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह के द्वारा सिद्धौर ब्लाक को मिलने वाली उपलब्धियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई और सभी शिक्षकों की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।

इस मौके पर सिद्धौर के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मौर्य, देव आनंद विश्वकर्मा शिव सिंह राघवेंद्र मिश्रा दिलीप कुमार आदेश कुमार अमित कुमार डाक्टर राजेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।