पिता ने की नाबालिक पुत्री को अगवा करने की पुलिस से शिकायत

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह

बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक पुत्री के अगवा किए जाने की शिकायत बालिका  के पिता ने पुलिस से कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मामला कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

एक गांव निवासिनी 15 वर्षीय बालिका का क्षेत्र के एक गांव से उसके अपहरण कर अगवा किए जाने की शिकायत बालिका के  पिता ने पुलिस से की है।

जिसमें कहा गया है कि उसकी पुत्री पड़ोसी गांव एक युवक के घर गई थी।

जहां से उसे अगवा कर लिया गया है। काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला, के बाद बालिका के पिता ने बुधवार को कोठी पुलिस से शिकायत की है।

उधर, बालिका के पिता ने मामले में पुलिस द्वारा दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि शिकायत मिली है।