सस्पेंड कोटेदार द्वारा मौजूदा कोटेदार पर दबाव बनाकर की जा रही है घटतौली
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के सिद्धौर ब्लाक के जमलापुर गांव में सस्पेंड कोटेदार द्वारा मौजूदा कोटेदार के संरक्षण में ग्रामीणों को खाद्यान्न बांटा जा रहा है।
जिसकी मनमानी से ग्रामीणों में रोष है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमलापुर गांव के पूर्व कोटेदार रविन्द्र कुमार ,
उर्फ़ राकेश वर्मा के भ्रष्ट पूर्ण रवैया के चलते बीते माह इनका कोटा निरस्त कर जमलापुर का कोटा न्योछना गांव में अटैच कर दिया गया है।
इसके बावजूद वर्तमान कोटेदार के संरक्षण में सस्पेंड कोटेदार रविन्द्र कुमार वर्मा द्वारा खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है।
जिससे पूर्व जैसे ही हालात है। बताते हैं की खटतौली कर ,
कम खाद्यान दिये जाने का विरोध करने पर सस्पेंड कोटेदार रविन्द्र कुमार द्वारा फटकार लगा ग्रामीणों को भी धमकाया जाता है।
जिसकी मनमानी ग्रामीणों में चर्चा का विषय है। वहीं वर्तमान कोटेदार द्वारा सस्पेंड कोटेदार की ही हां में हां मिलाये जाने से ग्रामीणों में रोष है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा ऐसे भ्रष्ट कोटेदार का कोटा स्सपेंड करने का आखिर मतलब ही क्या, जिसका हस्तक्षेप निरंतर बरकरार है।
स्पेंड एवं मौजूदा कोटेदार कि सांठ गांठ के चलते सरकार द्वारा कार्ड धारकों को दिये जाने वाले खाद्यान्न का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिससे नाराज ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत करने कि बात कही है।
लोगों का कहना है कि कोटेदार बदलने के बावजूद दोनों कोटेदारों कि सांठ के चलते राशन वितरण में कि जा रही खाद्यान कटौती के चलते ग्रामीणों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।