जलभराव की समस्या पर सपा के पूर्व विधायक ने सड़क पर रोपा धान
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
कोठी बाराबंकी
विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के मीरापुर चौराहे पर हल्की बरसात में होने वाले जलभराव की स्थिति को जानकर विधानसभा हैदरगढ़ के सपा के पूर्व विधायक ने बुधवार को सड़क के कीचड़ में धान की रोपाई की है।
बुधवार को विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के मीरापुर चौराहे से गुजर रहे समाजवादी पार्टी के हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राम मगन रावत,
को ग्रामीणों ने रोका लिया। गड्ढा युक्त सड़क एवं जलभराव की समस्या से अवगत कराया।
ग्रामीणों की समस्याओं पर उनकी मांग पर सड़क के कीचड़ में धान की रोपाई की है। इस इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज भी कसा और गड्ढा मुक्त सड़क का हिस्सा चौराहे को बताया।
उन्होने बताया कि भाजपा सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का दावा कर रही है।
जिससे यहां धान रोपाई की गई। जहां यह स्थान मौजूदा भाजपा विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत का क्षेत्र है तो वहीं भाजपा ब्लाक प्रमुख आरती रावत का गांव है।
भाजपा सरकार का विकास का दावा भाजपा विधायक वह भाजपा में प्रमुख के गांव का चौराहा स्वयं बयां कर रहा है।
इस संबंध में सपा के पूर्व विधायक राम मगन रावत का कहना है कि धान रोप कर भाजपा सरकार तथा उनके क्षेत्रिय नेताओं की आंख खोलने का काम किया गया है।
इस मौके पर मो. अफजल, रेहान, गोकरन यादव उर्फ छोटू यादव, मतलूब आलम, अजय गुप्ता, जुबेर, इरसाद आदि मौजूद रहे।