बीईओ के निर्देश के बाद ई मेंटरिंग माध्यम से की गई चर्चा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
वर्तमान समय में विद्यालयी शिक्षा के लिए ई पाठशाला बहुत ही उपयोगी है इसके माध्यम से बच्चो को शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है

जिसमे बच्चो को दीक्षा एप, रीड अलोंग एप  मिशन प्रेरणा के यूट्यूब चैनल के साथ ही अभिभावकों से भी संपर्क किया जाता है।

खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में एआरपी आशुतोष आनंद अवस्थी द्वारा ई मेंटरिंग के माध्यम से शिक्षको से जुड़कर व्हाट्स एप ग्रुप एवं प्रेरणा लक्ष्य विषय से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई।

<span;>ई मेंटरिंग में उ0प्रा0वि0 किंतूर(1-8) से उदय प्रताप सिंह,सौरभ दीक्षित, विवेक कुमार सिंह,उमाशंकर, अनीता कुमारी,आरती देवी,आफरीन, कौसर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।