प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
टाउन एरिया राम नगर में सालों लंबे अंतराल के बाद आसरा आवास योजना की आस लगाए बैठे लाभार्थियों का सपना आज पूरा हो गया है।
आसरा में बने 228 आवासों में चयनित 148 पात्रों को छत मिल गई है,
महादेवा ऑडिटोरियम रामनगर में नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने की।
जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने कहा 2024 इस धरती पर रहने वाला व्यक्ति बिना छत के नहीं रहेगा।
प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव के सभी को छत देने का काम किया है।
2022 में योगी सरकार आएगी तो हर बच्चे के हाथ में लैपटॉप होगा,
हर घर नल जल योजना सबको मिलेगी, तभी भव्य राम मंदिर निर्माण होगा। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने सभी के आंसू पोछने का काम किया है।
मुख्य अतिथि विधायक कुमार अवस्थी सरकार की जो भी योजनाएं आएंगे उसे नगर पंचायत में लागू की जाएगी, नगर पंचायत रामनगर में 1150 आवासों का निर्माण चल रहा है।
एक हजार पात्रो की सूची भेज दी गई जल्दी ही आवास पात्रों को दिए जाएंगे।
132 केवी का सब स्टेशन का इसे सावन महीने मे भूमि पूजन किया जाएगा,जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा हमारे देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री विकास की गंगा बहा रहे हैं।
सड़को का चौड़ीकरण हो रहा है गरीब के जो सपने थे उसको मोदी जी पूरा कर रहे हैं बुढ़वल शुगर मिल के बारे में योगी जी से बात हो रही है, जिसे ही चलो आ जाएगा।
कार्यक्रम से पहले रिचा और शीतल ने लॉटरी सिस्टम से आवासों की पर्ची निकाली।
148 आवासों में 14 लोगों को भूमि तल आवास दिया जाए गया है जिसमें विकलांग बुजुर्ग विधवा शामिल है। इस मौके पर पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी उप जिलाधिकारी रामनगर राजीव शुक्ला,
चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी, अवनीश मिश्रा शुभम जयसवाल नानूमून शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे