पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से लगातार हो रहा है प्रतिबंधित पेड़ों का कटान

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
भयावह होते प्रदूषित पर्यावरण पर लगाम लगाने के लिए जहां एक और केंद्र और प्रदेश की सरकारें वृहद वृक्षारोपण का  अभियान चलाकर

पर्यावरण एवं वातावरण को शुद्ध व साफ बनाने में जुटी हुई है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों से समाज को बचाया जा सके।

वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस व वन विभाग के गठजोड़ से प्रतिबंधित हरे पेड़ों का कटान लगातार क्षेत्र में चल रहा है। इस अवैध कटान पर लगाम लगाने वाले जिम्मेदार जान बूझकर अंजान बने रहते हैं।

यदि कभी दबाव बस कारवाही करनी पड़ती है। तो वन विभाग जुर्माना वसूल कर ठेकेदारों को अभयदान दे देता है। जिससे लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद रहते हैं।

बुधवार को बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम दरिगापुर में एक बड़े आम के पेड़ को ठेकेदार रात के अंधेरे में काट कर उठा ले गए। बताते चलें दिन में इस पेड़ को काटने के लिए मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने काटने का प्रयास शुरू ही किया था

कि ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के टोल फ्री नंबर पर दे दी गई। जिसके बाद पेड़ को बिना काटे ही ठेकेदार लौट गया । फिर रात के अंधेरे में पहुंचकर काट दिया ।

इसकी सूचना गुरुवार को वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जुर्माना काट कर मामले को रफा-दफा कर दिया ।

बुधवार को ही थाना क्षेत्र के ग्राम श्याम नगर में भी दो आम के पेड़ ठेकेदार काट कर उठा ले गए।

इन सब घटनाओं की जानकारी वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को थी किंतु कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई । जिससे पेड़ कटने से बच जाते।