बेटी की विदाई में कराने आये परिजनों पर ससुराली जनों ने की जमकर मारपीट

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिध्दौर बाराबंकी
असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरेसमधीपूरवा बेटी की विदाई करने आए परिजनों पर ससुराली जनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की। लेकिन दोनों पक्षों ने देर शाम तक आपस में सुलाह कर लिया।

मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरेसमधीपुरवा मजरे टिकरा बबुआन का है।

गांव निवासी लियाकत अली पुत्र बेचू के घर टिकैतनगर नगर थाना क्षेत्र के प्रटिहुआ गांव निवासी सादाब पुत्र अहमद अली की पुत्री गुलनाज बानो का विवाह हुआ था।

जिससे उसकी विदाई करने गुरुवार को असंद्रा थाना क्षेत्र के समधीपुरवा गांव गए थे।

उनका आरोप है कि ससुरालीजनों के प्रताड़ना से दुःखी गुलनाज बानो ने इसकी शिकायत करने लगी। इस दौरान ससुरालीजनों ने शादाब हमला कर दिया।

शादाब की चीखोपुकार सुनकर उनके साथ आए अन्य लोगों भी  मौके पर पहुंच गए। लेकिन ससुरालजनी की मार में वह भी घायल हो गए।

इसकी सूचना पीआरवी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर शादाब पर लाठी-डंडों से हमला होने देख पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गई।

घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरांत दरोगा दीपेंद्र मिश्र के समझाने पर दोनों पक्षों सुलाह के लिए राजी हो गए।

इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया है कि दोनों पक्ष आपस में सुलाह कर लिया है।

घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। बताया दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन घायल हैं।
<span;>……….