नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ में कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन-श्रीवास्तव
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ में आगामी 25 अगस्त को नगर विकास कर्मचारी परिषद देगा धरना यह जानकारी बाराबंकी के जिला अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने दी ।
नगर विकास कर्मचारी परिषद बाराबंकी के जिला अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ में प्रदेश के नगर विकास कर्मचारी परिषद के समस्त पदाधिकारी सदस्य
सभी जनपदों से भारी संख्या में लखनऊ पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे
श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि हमारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री द्वारा अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को एक पत्र देकर मांग की गई थी
कि प्रदेश के समस्त नगर निकाय कर्मचारियों की जरूरी मांगों को मांगपूरी कराई जाए लेकिन शासन द्वारा उस मांग पत्र पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया
अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश से नगर विकास कर्मचारी परिषद के पदाधिकारी व सदस्य भारी संख्या में विभिन्न जनपदों से लखनऊ पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि
प्रदेश के हर जनपद से भारी संख्या में लोग लखनऊ पहुंच कर अपनी मांगों को पूरा कराने का जोरदार ढंग से मांग करेंगे।