जिम्मेदारों की लापरवाही छुट्टा जानवरों से किसान हो रहे हैं त्रस्त
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
योगी सरकार के द्वारा छुट्टा जानवरो के आतंक से किसानों की फसलों को बचाने के लिए गांवों में गौशालाओं का निर्माण कराया गया।
लाखों रुपए खर्च कर बनवाई गई गौशालाओं के प्रबंधन में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण छुट्टा जानवर आज भी सड़कों और चौराहों के साथ ही सरकारी कार्यालयों में घूमते नजर आ रहे हैं।
विकासखंड सिरौलीगौसपुर में करोड़ों रुपए खर्च कर छुट्टा जानवरों को पालने के लिए पांच बड़ी बड़ी गौशालाएँ बनायी गयी है।
जिनमें प्रशासन द्वारा सैकड़ों छुट्टा जानवर संरक्षित होने का दावा किया जा रहा है।
जिन पर प्रति माह लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं। वही प्रशासनिक दावों के विपरीत सैकड़ों छुट्टा जानवर क्षेत्र में घूम कर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
यह छुट्टा जानवर किसानों की फसलों के नुकसान के साथ ही तहसील परिसर में भी घूम कर जिम्मेदार अधिकारियों को चुनौती दे रहे हैं। शासन के कड़े निर्देशों के बावजूद भी लापरवाह अधिकारी इस समस्या से बेपरवाह बने हुए हैं।
इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी अभय शुक्ला ने बताया जल्द ही घूम रहे जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में पहुंचा दिया जाएगा।