जलभराव के कारण आये दिन राहगीर हो रहे हैं चोटिल जिम्मेदार विभाग नहीं दे रहा है ध्यान
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विकास पाठक
बनीकोडर बाराबंकी
कई गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क का हाल बेहाल है चारो तरफ पानी भरा रहना वैसे तो यहां आम बात है
लेकिन यदि थोडी से बरसात भी हो गई तो कम से 100 मीटर रास्ता तालाब के रूप में बदल जाता है,जी हां हम बात कर रहे विकास खण्ड बनीकोडर के ग्राम पंचायत अलादासपुर चौरी गाँव का
जहाँ पर बारिश से सड़क पर हुए जलभराव से ग्रामीण व निकलने वाले राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ता है,
लोगो को भरे हुए पानी से होकर गुजरना पड़ता है,लोगो ने बताया कि जल निकासी की उचित ब्यवस्था न होने के कारण ऐसी समस्या हमेशा बनी रहती है
,जिम्मेदार अधिकारी व नेता इस तरफ ध्यान नही देते,जबकि ये रास्ता कई गांवों को भिटरिया हैदरगढ़ संपर्क मार्ग से जोड़ता है,
स्थानीय निवासी कुलदीप ने बताया कि इस मार्ग पर हमेशा जल भराव रहता है क्योकि जल निकासी की उचित ब्यवस्था ही नही की गई। आर सी सी मार्ग तो बना दिया गया
लेकिन इस जलभराव से इसका कोई फायदा नही निकलने वाला अनजान आदमी कई बार गिर कर चोटिल भी हो चुके है,ये समस्या काफी दिनों से चलती चली आ रही है,
जिम्मेदार भी इस रास्ते से होकर गुजरते है लेकिन इस सड़क की बदहाली का कोई ध्यान नही देता है।