कोठी ग्राम प्रधान को दिया गया सम्मान

 

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिध्दौर बाराबंकी

मिशन शक्ति के तहत सिद्धौर ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोठी को प्रधान शिवनंदनी वर्मा को चंद दिनों में पंचायत के विकास कार्य, साफ सफाई, स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को प्रेरित कर

रोजगार के लिए गठन और वृक्षारोपण आदि के लिए शनिवार को डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह व सीडीओ एकता सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें जिला मुख्यालय पर डीआरडीए कार्यालय परिसर पर दिया गया। यहां क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत की उपस्थिति भी रही।

इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि रमेश चंद वर्मा ने बताया कि चुनाव के चंद दिनों में पंचायत के विकास कार्य को देखते हुए यह सम्मान में उन्हें मिला। जबकि प्रधान शिव नंदिनी वर्मा का संकल्प  पंचायत के विकास पर सर्वोपरि है।

जिसमें गरीबों के लिए आवास, सरकारी योजनाओं का लाभ, निराश्रित व गरीब कन्याओं का विवाह अनुदान के लिए प्रयास किए जाएंगे।