विधायक की फटकार के बाद गौआश्रय स्थल में दिखा सुधार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा द्वारा मंगलवार को किये गए अहमदपुर गौशाला निरीक्षण के बाद बुधवार को व्यवस्थाएं बदली बदली नजर आई।निरीक्षण के असर यह रहा कि

बुधवार की सुबह जहां साफ-सफाई नजर आई वही जानवरों को खाने के लिए हरा चारा भी मिला।

<span;>ज्ञात हो कि मंगलवार को विधायक सतीश शर्मा ने अहमदपुर गौशाला का एसडीएम जितेंद्र कटियार के साथ निरीक्षण करके बदहाल  व्यवस्था के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ ही पशुपालन विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों के विरुद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अंदर सुधार किए जाने के निर्देश दिए थे।

विधायक के कड़े रुख के बाद बुधवार की सुबह गौशाला पर जहां गोवंशो को खाने के लिए भूसे के साथ ही हरा चारा भी दिया गया वही परिसर में फैली गंदगी को भी साफ कर दिया गया।

गौशाला परिसर में फैले हुए भूसे को अंदर गोदाम में रखने की कवायद शुरू हो गई।

यही नहीं जानवरों को पानी पीने के लिए बनी टंकी की भी सफाई करके उसे भरा गया था। गौशाला पर हुई साफ-सफाई तथा चाक-चौबंद व्यवस्था देख कर ग्रामीणों ने कहा कि विधायक  अगर महीने में एक आध बार भी गौशाला

देखने के लिए आ जाए तो गौशाला में बंद पशुओं की अच्छी तरह देखभाल होती रहे इसके लिए लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया है।