ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत एक अन्य घायल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
बुधवार की दोपहर कल्याणी नदी स्थित गोकुला के निकट ईटा लादने जा रहा एक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया ।
जिससे ट्रैक्टर चालक युवक व उसका साथी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने चालक युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक जेठबनी गांव निवासी 28 वर्षीय लालचंद पुत्र गणेश प्रसाद रामकुमार के भट्टे पर उनका ट्रैक्टर चलाता था।
बुधवार की दोपहर वह कहीं पर ट्रैक्टर से ईटा उतार कर वापस भट्टे पर जा रहा था ट्रैक्टर को उसके साथ रामपुर राय साहब निवासी 20 वर्षीय बब्बन पुत्र रामप्रकाश भी बैठा हुआ था जो कि ईटा लादने वा उतारने का काम करता है।
अचानक गोकुला नदी के उस पार ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर सवार दोनों युवक उसके नीचे दब गए।
ट्रैक्टर पलटते ही हड़कंप मच गया। राहगीरों ने इसकी सूचना भट्ठा मालिक को देते हुए ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए दोनों लोगों को बाहर निकाला।
गंभीर रूप से घायल लालचंद व बब्बन को कुछ लोग इलाज के लिए सीएचसी लाए जहां पर चिकित्सकों ने लालचंद को मृत घोषित कर दिया
जबकि उसके साथी बब्बन को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवा दिया। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बब्बन की मां बाप व पत्नी सहित दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचे जहां पर तीनों लोगों का रो रो कर बुरा हाल था।
पत्नी जहां दहाड़े मार कर रो रही थी वही पिता वहां बार-बार बेहोश हो जा रहे थे जिन्हें संभालना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था।
इस घटना से बब्बन के घर पर ही नहीं बल्कि पूरे गांव में हाहाकार मच गया।