पत्रकार के फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने की पुलिस की गई शिकायत

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिध्दौर बाराबंकी

हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता की फेसबुक वॉल पर अभद्र टिप्पणी किए जाने की शिकायत  पीड़ित ने मंगलवार पुलिस से की है।

पुलिस ने जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। मामला क्षेत्र के मीरापुर पंचायत का है।

कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी अजमल सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद असलम, पप्पू खान पुत्र मोहम्मद मुशीर व मुकेश तिवारी पुत्र सुरेश चंद का आरोप है

कि अजमल सिद्दीकी की फेसबुक वॉल पर क्षेत्रीय एक भाजपा नेता की फोटो पोस्ट की गई थी।

जिस पर खान नाम से फेक आईडी के द्वारा अभ्रद भाषाओं का कमेंट किया गया है।

जिसकी शिकायत तीनों ने संयुक्त रूप से थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पांडे से की है।

जबकि पत्रकार अजमल सिद्दीकी का कहना है कि बीते एक हफ्ता से खान फेक आईडी के द्वारा भाजपा सरकार व भाजपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही है।

जिससे पत्रकार को सामाजिक क्षति पहुंचने के साथ वह मानसिक परेशान है।

वहीं थानाध्यक्ष रितेश कुमार पांडे ने जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया है।