मायके वालों ने ससुरालियों पर जताई हत्या की आशंका

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीमार पत्नी की मौत पर मायके के परिजनों ने पति पर मारने पीटने और दहेज के लालच में हत्या की जताई आशंका वही  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

जानकारी के अनुसार पूरा मामला मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के डिघवा मजरे कैथा गांव का है ।

जहां के गांव निवासी संजीत कुमार पुत्र सियाराम की पत्नी पुष्पा देवी करीब 20 वर्षीय काफी बीमार थी । पत्नी को बीमार देख उसका पति संजीत उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गया ।

जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई और जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पति संजीत अपनी पत्नी को इलाज के लिए बाराबंकी जा रहा था कि तभी पत्नी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।

वहीं बीमार बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके के परिजनों ने मारने पीटने व दहेज के लिए हत्या करने की आशंका जताई है ।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है ,

वहीं ग्रामीणों के मुताबिक उसकी पत्नी रक्षाबंधन में अपने मायके गई हुई थी  जिसकी तबियत खराब होने के कारण अपनी पत्नी पुष्पा देवी का इलाज करवाने के लिए घर वापस ले आया था ।

और यहीं उसका इलाज करवा रहा था । जिसकी तबियत काफी खराब होने से संजीत उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहा था  तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।।