शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी

25 अगस्त 2021 को विकासखंड रामनगर की चार न्याय पंचायत की क्रमशः त्रिलोकपुर,  शेषपुर अलीपुर, अमोली कला व बुढ़वल एवं नगर क्षेत्र की संकुल स्तर की बैठक आदरणीय प्राचार्य व उप- शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर

हिफजुर्रहमान  की अध्यक्षता में एवं  खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर  संजय कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में ए आर पी गण  देवेन्द्र सिंह,  नवीन कुमार मिश्र,  अर्चना मिश्रा,

सभी संकुल शिक्षकों फूलचंद वर्मा, अजय सिंह, पवन कुमार, जय सिंह, इंद्रजीत, मयंक निगम, अवध प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत, अवधेश रावत, सतीश कुमार, इंदु नाथ मौर्य, रमेश चंद कश्यप,

कीर्ति श्रीवास्तव, निधि प्रभाकर, सुभाष चंद्र मौर्य, लोकेश शुक्ला, मनीष मौर्य, नागेंद्र प्रताप सिंह तथा छविराम ने अपने अपने विचार रखे।

प्राथमिक विद्यालय बुधेडा व प्राथमिक विद्यालय कुम्हरवा के द्वारा आदर्श शिक्षण योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।

प्रस्तुतीकरण बहुत ही रोचक व सराहनीय रहा।बैठक में प्रत्येक विद्यालय से एक – एक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।