तहसीलदार उपनिबन्धक के तबादले न होने से अधिवक्ताओं में रोष

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी

तहसील हैदरगढ़ में तैनात तहसीलदार विश्वमित्र सिंह व उपनिबंधक निधि चतुर्वेदी की भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर आज 29 दिन हों गए

फिर भी शासन प्रशासन द्वारा कोई भी इनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई जिससे साफ जाहिर होता है कि इन
भ्रष्टाचार अधिकारियों के साथ प्रशासन भी मिला है ।

आज भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही अधिवक्ता तहसीलदार विश्वमित्र सिंह और उपनिबंधक निधि चतुर्वेदी के स्थानांतरण की अपनी पुरानी मांग पर अडिग रहे।

आज 29दिन  हो गये उप निबंधन कार्यालय में कोई भी बैनामा पंजीकृत नहीं हुआ  जिला प्रशासन की हठधर्मिता से जहां अधिकारी द्वय पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। तहसीलदार विश्वमित्र सिंह व  उपनिबंधक निधि चतुर्वेदी के स्थानांतरण तक कोई भी निबंधन कार्य नहीं करने के फैसले पर अधिवक्ता आज भी अपनी मांगों को लेकर  प्रदर्शन कर अनशन पर बैठे रहे।

बार अध्यक्ष अचल मिश्रा ने कहा हम अधिवक्ता पीछे हटने वालों में से नहीं है अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी बाराबंकी कार्यालय में धरना देंगे वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित के सुपुत्र युवा नेता पंकज दीक्षित ने कहा हम अधिवक्ताओं के साथ है

क्यो की समस्या चाहे कुछ भी हो उसका निस्तारण अधिवक्ता ही करता हैं । मैं प्रशासन से पूछना चाहता हूं ये भ्रष्टाचार सरकारी कर्मचारी करते हैं या फिर ये गरीब जनता करती हैं बात भ्रष्ट अधिकारीयों की है इसके लिए बहुत जल्द माननीय  मुख्य मंत्री जी से मुलकात करेंगे।

और ऐसे भ्रष्टाचार अधिकारियों का हैदर गढ़ में रहने का कोई अधिकार नहीं। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष  नंद कुमार तिवारी अधिवक्ताओं को संबोधित कर भ्रष्टाचार अधिकारियों का स्थानांतरण की मांग की धरना का नेतृत्व करने वालों में पूर्व अध्यक्ष यश करन तिवारी, महामन्त्री हरिश्चन्द्र सिंह,

सुनील कुमार त्रिवेदी,  पूर्व महामन्त्री कुंवर बहादुर यादव, राम प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सिंह, विजय राज सिंह, विजय कुमार शर्मा, अंजनी श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद शर्मा, जीत बहादुर सिंह,

सुधीर यूनुस खान,ललित शुक्ला, धारानाथ मिश्र,आलोक तिवारी,ज्ञान त्रिवेदी,राजेश अवस्थी,मनीष सिंह,ओपी चौहान, संजीव कुमार पांडे,सुनील अवस्थी, अरविंद त्रिवेदी मंशाराम यादव,

अरविंद वाजपेयी, जय नारायण शुक्ला,आशीष मिश्रा, मनीष सिंह, राजकुमार यादव, सिंह,अब्बास हुसैन, महावीर सिंह, आकाश मिश्रा,शैलेन्द्र अवस्थी, सहित सैकड़ों अधिवक्ता  प्रदर्शन में मौजूद रहे।