वार्ड आया के रिलेशनशिप साथी ने चाकू से हमलाकर किया मरणासन्न

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-सत्यवान पाल

सूरतगंज बाराबंकी

मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाँव में उस समय अफरातफरी मच गयीं जब सीएचसी में ही बने आवासों में रह रही वार्ड आया केतकी पर उसके ही रिलेशनशिप साथी ने चाकू से हमलाकर मरणासन्न कर दिया।

जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया जहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव में वार्ड आया के पद पर तैनात केतकी देवी बीते करीब 20 वर्षो से दिनेश कुमार रावत निवासी ग्राम दौलतपुर थाना फतेहपुर के साथ रिलेशनशिप में रहती है जिससे एक 10 वर्षीय पुत्र ऋतिकराज है।

बीते करीब 4 माह से दिनेश एव केतकी के बीच उपजे विवाद के बाद दोनों अलग अलग हो गये और दिनेश कुमार कही और रहने लगा ।

मंगलवार की सुबह जब केतकी का पुत्र बाबा गुरुकुल एकेडमी में पढ़ने चला गया और केतकी अपने आवास पर अकेली थी तभी पहुँचे दिनेश कुमार ने उसके ऊपर चाकुओ से हमला कर दिया

पेट मे घुसे चाकू को निकालकर और हमला करता इससे पूर्व केतकी ने चाकू को पकड़ लिया जिससे दो उंगलिया भी जख्मी हो गयी।

शोर मचाने पर जब तक लोग दौड़ते इससे पूर्व दिनेश चाकू सहित मुख्य गेट से फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव,

एसएसआई रामकृपाल सिंह, उपनिरीक्षक कन्हैया पांडेय ने मौका मुआयना कर घायल वार्ड आया का बयान दर्ज किया तथा सीएचसी में भर्ती घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।

पेट मे गहरा घाव होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।