पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोन्दौरा में 20 सितंबर को आयोजित होगी चौपाल

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी

विकास खण्ड की ग्राम पंचायतो में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का भौतिक स्थलीय सत्यापन करने के लिए गांवों में चौपाल लगाई जाएगी।

खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया कि 20 सितंबर को गोन्दौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

शासन स्तर से संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तीव्रता लाने लाभार्थी परियोजनाओं का सत्यापन एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के लिए

20 सितंबर को ग्राम पंचायत गोन्दौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर ग्राम पंचायत बरियारपुर, गोन्दौरा, तेलवारी, किशनपुर के ग्राम पंचायत की समीक्षा बैठक 11बजे आयोजित की जाएगी

बैठक में सामुदायिक शौचालय का निर्माण,हस्तांतरण भुगतान एवं क्रियाशीलता, पंचायत भवन मरम्मत व निर्माण कार्य,
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के निर्माण कार्य, फेज़2 अंतर्गत लक्षित शौचालय का भुगतान, निर्माण व जियो टैग की प्रगति,

वित्त आयोग व मनरेगा अंतर्गत कराए गए कार्यो का स्थलीय सत्यापन व स्थलीय निरीक्षण, इंडिया मार्का हैंडपंप रखरखाव रिबोर मरम्मत की स्थिति,

विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्य आदि योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

समीक्षा बैठक में संबंधित सचिव ग्राम प्रधान सेक्टर प्रभारी सहायक सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अवर अभियंता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

सचिव द्वारा समस्त योजनाओं के संबंधित अभिलेख अनिवार्य रूप से समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करेंगे।