बारिश से गो आश्रय स्थल मे हुआ जलभराव जानवरों को हो रही भारी दिक्कत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
गत दो दिनों पूर्व हुई भारी बारिश से अहमदपुर स्थित गो आश्रय स्थल मे जलभराव हो जाने के कारण जहां जानवरों को भारी दिक्कत हो रही है वहीं उन्हें खाने के लिए लगा हुआ भूसा भीगकर खराब हो गया ।
अहमदपुर गांव के बाहर गोवंश को रखने के लिए गौशाला का तो निर्माण कराया गया है लेकिन गौशाला में भूसा रखने के लिए अभी तक कोई जगह ना होने के कारण गौशाला के बाहर सड़क के किनारे तथा गौशाला के अंदर भूसा रखा गया है।
लेकिन गुरुवार को हुई बारिश के चलते सारा भूसा भीग गया। काफी भूसा सड़ कर खराब होने लगा है।मैदान में जलभराव हो जाने के कारण गौशाला पर मौजूद 144 जानवर टीन सेड के नीचे इकट्ठा एक दूसरे से सट कर खड़े मिले ।
गौशाला के मजदूरों के मुताबिक भूसा भीग जाने के कारण जानवरों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है।
आश्चर्य तो यह रहा कि बरसात खत्म हो जाने के बावजूद अभी तक किसी भी अधिकारी ने गौशाला की सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा है।