मिशन शक्ति को लेकर कोतवाली में हुई ग्राम प्रधानों की बैठक
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
महिला मिशन शक्ति के तहत शनिवार की शाम स्थानीय थाने पर एक बैठक आयोजित करके सभी ग्राम पंचायतों में महिलाओं की सहायता के लिए प्रकोष्ठ बनाने की अपील की गई।
इस मौके पर कोतवाली निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की तमाम प्रकार की शिकायतों को उन्हीं के गांव में सुनने के लिए वह लोग अपने ग्राम पंचायत में पंचायत भवन या किसी
अन्य जगह पर महिला पुलिस अधिकारी सिपाही के बैठने के लिए जगह सुनिश्चित करें जहां पर कम से कम सप्ताह में एक दिन महिला पुलिस अधिकारी बैठकर महिला संबंधी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण वहीं पर कर सके।
महिला प्रकोष्ठ की सब इंस्पेक्टर आरती वर्मा ने प्रधानों से कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को सुरक्षा के साथ ही उनकी विभिन्न प्रकार के समस्याओं के निदान के लिए सप्ताह में
1 दिन वह या उनकी कोई महिला पुलिस वहां पर बैठकर महिलाओं की शिकायतें सुनकर निस्तारण करेंगी
जिससे महिलाओं को थाने के चक्कर न लगाने पड़े। बैठक के दौरान थाने के एसआई महेंद्र सिंह के साथ ही सभी सब इंस्पेक्टर तथा करीब चार दर्जन प्रधान व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।