विद्युत विभाग की लापरवाही तालाब में टूटकर लटक रहा बिजली का तार
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राजकुमार वर्मा
दरियाबाद बाराबंकी
स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत गांव नियामतपुर का है जहाँ बिजली के तारों को दोनों छोरों के बीच तालाब में लकड़ी के खम्भे को गाड़ विद्युत लाईन बना कर
उपभोक्ताओं को विजली कनेक्शन देकर बिजली दी जा रही थी।
लेकिन तूफानी भारी बारिश से बिजली विभाग द्वारा लगाया गया लकड़ी का खंभा टूट कर तालाब में भरे पानी में गिर गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बिजली के तार पानी में पड़े हुए हैं और तारों में बिजली दौड़ रही है। उपभोक्ताओं की बिजली बाधित है।
पीड़ित बिजली उपभोक्ता सलीम अहमद पुत्र सिद्दीकी व मोहम्मद यासीन पुत्र खैराती ने बताया कि टूटे खम्भे और पानी में पड़े बिजली के तारों जिसमें बिजली दौड़ रही है इस बारे में उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट और मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है।
पीड़ित द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि बिजली कनेक्शन लगभग दस साल पुराना है और खंभा तीन साल से टूटा हुआ है
जिसकी विभाग को कई बार शिकायत की गई लेकिन विजली कनेक्शन उसी टूटे हुए लकड़ी के लगे खम्भे से चल रहा था लेकिन उसके एकदम से टूट कर धराशायी हो जाने पर घर की बिजली बाधित हो गई है।
जिन ग्रामीणों के घर के पास विजली का खंभा लगा हुआ है वहां पर वह लोग विजली कनेक्शन की केबल जोड़ने से मना कर रहे हैं।
जब तक नया विजली का नया खंभा नहीं लगया जाता है तब तक के लिए ऐसी स्थिति में विद्युत कनेक्शन को आसपास लगे किसी अन्य खंभे से जोड़ कर विजली व्यवस्था को बहाल किया जाये।
यही नहीं जिन ग्रामीणों के घर तालाब के पास स्थित हैं वह सभी ग्रामीण जनों के मन में एक डर समाया हुआ है कि तालाब में पड़े खंभे सहित टूटे पड़े हुए चलती बिजली की चपेट में आकर कोई बड़ी अनहोनी न हो जाये।