जनसेवा केंद्र से अज्ञात चोरों द्वारा की गई हजारों की चोरी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
जनसेवा केंद्र में कांच का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर 7000 की नदी सहित हजारों रुपए का सामान उठा ले गए।
दुकान के अंदर बाहर बिखरा खून चोर द्वारा कांच का शीशा तोड़ने पर उसके गंभीर चोट लगने की गवाही दे रहा है।
सिरौलीगौसपुर तहसील मुख्यालय के सामने रवि कांत द्वारा जन सेवा केंद्र का पक्की दुकान में चलाते है।
उसी दुकान के पीछे नयी शटर विहीन दुकान में शीशे का दरवाजा लगा हुआ है।
बीती रात अज्ञात चोर ने उक्त शीशे का दरवाजा तोड़कर दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान जिसमें दो लैपटॉप एक बैटरी 6 टीएफटी एक स्टेप्लाइजर सहित 7000 रुपये नगद उठा ले गया है।
पीड़ित रविकांत ने इसकी शिकायत बदोसराय पुलिस से की है।