लूट की घटना की गलत दी गई तहरीर लेखक पर कब होगी कार्यवाही
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिध्दौर बाराबंकी
क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास शुक्रवार देर रात बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र के चिल्लापुर गांव निवासी एक युवक से दस हजार रुपये नकदी व मोबाइल फोन लाठी-डंडों के बल पर लूट लिया पीड़ित ने शनिवार को इसकी शिकायत पुलिस से की है।
जबकि पुलिस ने ऐसी घटना से इनकार किया है। क्योंकि तहरीर लेखक द्वारा घटना से पहले तहरीर दिलाई गई।
घटना कोठी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के पास की है। जहां पूरेबला मजरे ढेडिया गांव निवासी अमेरिका प्रसाद पुत्र रामउजा जनपद लखनऊ के गोमतीनगर स्थित यादव लोहा भंडार पर नौकरी करता है।
जो शुक्रवार देर शाम लखनऊ से बाइक सवार होकर अकेले निकल था। लेकिन कोठी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित से मारपीट करते हुए 10 हजार रूपये व मोबाइल फोन लूट लिया।
पीड़ित के विरोध किए जाने पर उक्त लोगों के द्वारा लाठी डंडे से मारा पीटा गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत शनिवार सुबह पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने रविवार को थाने आने को बुलाया है। उसका आरोप है कि पुलिस ने मामले की जांच तक नहीं की है।
आखिर लेखक की लेखनी ने ही लिखी गलत तहरीर
कोठी थाना की अधिकांश तहरीर परिसर में स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी द्वारा लिखी जाती है इनके द्वारा अक्सर गलत तहरीर लिखकर पुलिस को गुमराह किया जाता है।
ऐसा ही मामला पीड़ित की तहरीर पर है। जिसमें घटना का जिक्र शनिवार की रात का किया गया है। जबकि पीड़ित ने इसकी शिकायत शनिवार सुबह ही किया है।
इससे मालूम पड़ता है कि तहरीर लेखक द्वारा घटना से पहले तहरीर दिलाई जा रही है। ऐसे कई मामले उजागर हो गए।
फिर भी पुलिस द्वारा इससे तहरीर लिखाना बंद नहीं किया जा रहा है वहीँ आम लोगों में चर्चा है कि तहरीर लेखनी की कमीशन पुलिस को भी जाती है।