पारिजात धाम से महादेवा तक योगी सेवक ने निकाली जागरूकता रैली
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
हिंदू समाज को एकत्रित कर भारतीय संस्कृत के प्रति जागरूक करने के लिए योगी सेवक ने पारिजातधाम से महादेवा तक जागरूकता रैली निकाली।
बीते कई वर्ष से रामनगर विधानसभा क्षेत्र में हिंदू समाज को भारतीय संस्कृत के प्रति जागरूक एवं एकजुट बनाए रखने के लिए योगी सेवक के रूप में अपनी पहचान रखने वाले नीरज शर्मा द्वारा लगातार गांव गांव में जाकर कार्य किया जा रहा है ।
उनके द्वारा बिना किसी तामझाम के हिंदुओं के बीच एकजुटता बनाने के साथ ही भारतीय संस्कृत के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है ।
इसके लिए उनके द्वारा धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बंधवाने के साथ ही नियमित पूजा पाठ का भाव ग्रामीणों में जगाया गया। जिससे गांव में लोग एकत्रित होकर धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ के साथ ही हिंदू धर्म के प्रति आस्था का भाव बढ़ा रहे हैं।
रामनगर विधानसभा क्षेत्र में इसी एकजुटता को बढ़ाने के लिए योगी सेवक नीरज शर्मा द्वारा रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ महाभारत कालीन देव वृक्ष पारिजात धाम से लोधेश्वर महादेवा धाम तक जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में शामिल सभी लोगों के साथ योगी सेवक ने पारिजात धाम से बदोसराय तक पदयात्रा की। इसके बाद बदोसराय से यह यात्रा वाहनों के द्वारा महादेवा तक ले जायी गयी।
इस यात्रा के दौरान जय श्री राम और योगी सेवक जिंदाबाद के गगनभेदी नारे समर्थकों द्वारा लगाए जा रहे थे।यात्रा के दौरान योगी सेवक का कस्बा बदोसराय मरकामऊ रामनगर में समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया।
बताते चलें रामनगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार योगी सेवक द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले भाजपा दावेदारों में हलचल मची हुई है।