मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा कोरोना काल के बाद फिर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया
अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी सन्नाटे में बैठे नजर आए।जबकि इससे पूर्व आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में क्षेत्र के सैकड़ों मरीज इलाज कराते थे।
सीएचसी सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत महमूदाबाद बदोसराय सैदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किए गए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले मात्र औपचारिकता ही निभाते नजर आए।
लगभग 12 बजे हमारे संवाददाता द्वारा बदोसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया गया तो यहां मात्र 20 मरीज ही देखे गए थे। भवन के अंदर ही कुर्सी मेज डालकर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आपस में चर्चाएं की जा रही थी ।
इसी प्रकार लगभग 1:15 बजे हमारी टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद पहुंची तो यहां डॉ उमेश मिश्रा द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ मरीजों का इंतजार करते नजर आए यहां मात्र 35 मरीजों का उपचार किया गया था।
इसके बाद लगभग 3:15 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने पर खाली मेज कुर्सियां ही नजर आयी।यहां पर लगभग 2:30 बजे नोडल अधिकारी द्वारा द्वारा निरीक्षण किया गया था।
नोडल अधिकारी के निरीक्षण करके वापस जाते ही आरोग्य मेले का समापन कर दिया गया ।
किसी भी केंद्र पर गोल्डन कार्ड बनते और कोरोना टीकाकरण होते हुए नहीं दिखाई पड़ा।