मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश पुलिस जाँच में जुटी

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी

थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम चंदनापुर  प्लाइवुड फैक्ट्री के मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश बताते चलें कि मृतक व्यक्ति 3 वर्ष से फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य कर रहा था

मजदूर का नाम विरेंश कुमार पुत्र राज कपूर उम्र लगभग 35 वर्ष जीतामऊ सीतापुर निवासी बताया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल मजदूरों ने बताया कि विगत 3 दिनों से मिल में कार्य करने नहीं आ रहा था मिल मजदूर के ना आने की सूचना मिल के जिम्मेदारों ने किसी प्रकार की सूचना नहीं ली ना ही दी वही फैक्ट्री का किस नाम से संचालन किया जा रहा है  यह भी लिखा नहीं दिखा

वही परिवारी जनों को मृत्यु किसी सूचना पहुंची रोते बिलखते हुए परिवारी जन घटनास्थल पर पहुंचे वहीं सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी  घटनास्थल पर पहुंच कर

मजदूर के विषय में पूर्ण जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया

पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी।