गोदाम के अंदर पानी भरने से हुआ लाखों का नुकसान

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-संदीप तिवारी
जैदपुर बाराबंकी

जैदपुर के मोहल्ला अली अकबर कटरा स्थित खाद के गोदाम में भारी बारिश के चलते गोदाम में पानी भर जाने से लाखों का नुकसान हो गया है ।

बताते चलें जैदपुर स्थित जुआरी फॉर्म हब लिमिटेड ( जय किशन जंक्शन ) संस्था नाम से जैदपुर कस्बे में खाद की काफी बड़ी दुकान व गोदाम थी।

गुरुवार को हुई भारी बारिश की वजह से तालाब में पानी ज्यादा हो जाने की वजह से गोदाम में पानी भर गया।

जिसके चलते गोदाम में मौजूद लाखों रुपए की खाद पानी में डूब गई। इसकी जानकारी  मैनेजर विवेक अवस्थी व एरिया मैनेजर विकेश वर्मा ने देते हुए बताया कि जोरदार हुई मूसलाधार बारिश होने की वजह से

गोदाम में रखी लाखो की खाद में जलभराव हो गया। जिससे भारी नुकसान हो गया।