काफी मशक्कत के बाद नैया नाले में डूबे युवक का दूसरे दिन शव हुआ बरामद
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह/मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के असंद्रा थाना की सिद्धौर चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुसवाई गांव निवासी एक युवक अपने दोस्तों के साथ शनिवार दोपहर नैया नाला में नहाने गया युवक डूब गया था।
सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार हैदरगढ़ और पुलिस ने गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से देर शाम तक डूबे युवक की तलाश शुरू कराई थी।
लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली। रविवार की सुबह युवक का शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया।
असंद्रा थाने की पुलिस चौकी सिद्धौर अंतर्गत सुसवाई गांव निवासी विनोद कुमार चौहान का 18 वर्षीय पुत्र राहुल गांव के पास नैया नाला में अपने दोस्त रवि , गुलजार आदि, के साथ नहाने गया था।
नाले में पानी अधिक होने के कारण राहुल उसी में डूबने लगा। साथियों ने शोर मचाया जिस पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। और राहुल की तलाश करने लगे। ग्राम प्रधान मोहम्मद उबैद ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नाले के गहरे पानी में खोज करवाना शुरू किया। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार हैदरगढ़ अभिषेक यादव हल्का लेखपाल आनंद प्रकाश गोताखोरों के साथ पहुंच गए।
लेकिन देर शाम तक खोज जारी रही पर उसका पता नहीं चल सका। पुलिस व ग्रामीण पूरी रात युवक की तलाश करते रहे लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी।
युवक का भाई रोहित, पिता विनोद व नाना नौवमी का रो-रोकर बुरा हाल था।रविवार की सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव नैया नाले में उतराया देख बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
इस संबंध में असंद्रा थाना अध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी का कहना है कि शनिवार को नैया नाला में डूबे युवक का शव रविवार को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।