प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का हुआ आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी

रविवार को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिटौली पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।

जिसमें डॉक्टर रहे नदारद वही फार्मेसिस्ट व वार्डबॉय के सहारे चल रहा  मुख्यमंत्री आरोग्य मेंला आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या ना के बराबर दिखी

वहीं वार्ड बॉय व्यापार वशिष्ठ आरोग्य मेले की मेजबानी करते रहे स्थानीय लोगों की माने तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिटौली पर तैनात डॉक्टर पीएचसी पर आते ही नहीं है।

 

बल्कि वह सीएचसी सूरतगंज में ड्यूटी करते हैं वही जब सीएचसी प्रभारी से केंद्र पर आरोग्य मेलें में दवाई व जांच की सुविधा की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि जो मुख्यमंत्री द्वारा योजना चलाई जा रही है।

उसको हम सभी को करना है आरोग्य मेलें में कोई अलग से दवाई जांच नहीं की जाती है वहीं पीएचसी पर सफाई कर्मचारी ना होने से स्वास्थ्य कर्मचारी खुद झाड़ू लगते नजर आये।