सड़क दुर्घटना में तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र दादनपुर निवासी अमित, अतुल व शिवम् तीनों युवक गुरुवार को करीब 11 बजे मोहम्मदपुर खाला चौराहे की ओर जा रहे थे।
जो करीब 18 वर्षीय तीनों युवक दोस्तो के साथ चलती बाइक पर लाइव वीडियो बना रहे थे। कि इसी बीच अचानक नहर पुलिया के निकट मोहम्मदपुर खाला चौराहे की ओर से आ रही चार पहिया में अनियंत्रित होकर टकरा गए।
बाइक की रफ्तार तेज होने के चलते तीनों युवक कार व सड़क पर जा गिरे। सूचना पर पहुंचे परिजन तीनों घायलों को निजी डाक्टर के यहां लेकर चलें गए। कार मोहम्मदपुर खाला के प्रधान रजनी सिंह के पति अमरदीप सिंह उर्फ मुकुंद की है।
कार में उनके भाई ललितेश सिंह का परिवार सवार था।।