सड़क हादसे में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
शुक्रवार की देर रात लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर भिटरिया से वापस घर जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को पीछे से अज्ञात रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,
जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज़ के लिए जिले पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक सफदरगंज निवासी 30 वर्षीय रहमत अली पुत्र मुन्ना तथा 28 वर्षीय कलीम पुत्र शेखावत अपने एक साथी के साथ भिटरिया में एक रिश्तेदारी से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनो लोग वापस अपने घर सफदरगंज जा रहे थे।
तभी राजमार्ग स्थित लालपुर राजपुर गांव के पास इनकी मोटरसाइकिल में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे रहमत अली व कलीम अहमद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका तीसरा साथी मामूली रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हथौन्धा पुलिस चौकी इंचार्ज ने दोनों मृतकों का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया।