भाजपा विधायक की अध्यक्षता में गरीब कल्याण मेला का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अंत्योदय दिवस के अवसर पर विकासखंड सिरौलीगौसपुर परिसर में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले का शुभारंभ दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा ने किया। विधायक ने मेले में सभी स्टालों पर पहुंच कर अवलोकन किया।
बाल विकास कल्याण विभाग द्वारा मेले में लगाए गए स्टाल पर विधायक ने दो कन्याओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया 5 लाभार्थी महिलाओं को पोषण माह अंतर्गत वितरित होने वाला राशन दिया।
पूर्ति विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पहुंचे विधायक ने पूर्ति निरीक्षक गरिमा वर्मा के साथ 5 लाभार्थियों को अंत्योदय राशन कार्ड वितरित किया।
मेले में 200 लोगो को टीकाकरण भी किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय
मुलायम सिंह यादव अमित भैया रामजी मुलायम लवकुश वर्मा पुष्पेंद्र शुक्ला अंशु प्रदीप द्विवेदी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भरद्वाज वीरेंद्र कुमार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।