बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध-शरद अवस्थी

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
विकासखंड रामनगर परिसर में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में शुरू किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने विधायक शरद अवस्थी का माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंट किया

इस अवसर पर कई विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए वहीं विभागों के द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं के विषय में वाह योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया गया इसी क्रम में कृषि विभाग के द्वारा कस्टम हायर सेन्टर  के अंतर्गत दस लाख के अनुदान मे एक ट्रैक्टर अभय कुमार मिश्रा अल्लापुर को दिया गया

राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत 1095 लाभार्थियों को स्वीकृति दी गई जिसने अनूप गंज के नौ  लाभार्थियों को बारह हजार रुपए की चेक  प्रदान की गई वही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से गर्भवतिओं व कुपोषित बच्चों का परीक्षण कराया गया

जिसमें अन्नप्राशन शिवांशु पुत्र शिवशरन का विधायक ने अन्नप्राशन कराया वही अन्नू पत्नी जीतेंद्र की गोद भराई की गई सीडीपीओ अनीता गौतम सुपरवाइजर बीना अवस्थी बबीता आर्य अंजलि प्रेमलता आदि का सहयोग रहा।

इसी क्रम में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत पांच समूहों को सीसीएल के अंतर्गत  रुपये 1लाख का लाभ दिया गया इसी क्रम में खाद्य और रसद विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया समाज कल्याण विभाग की ओर से विधवा वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन मुख्यमंत्री सुमंगला योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह विवाह अनुदान के विषय में जानकारी दी गई ।

वही खेलकूद में विजई टीमों के खिलाड़ियों को क्रमवार पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें वालीबाल चैंपियन टीम से अंकित तिवारी लैन उपविजेता मेराज अहमद गणेशपुर सौ मीटर दौड़ में मंजू देवी गोला फेंक में कुमारी ज्योति चार सौ मीटर दौड़ में राम आचार्य पन्द्रह सौ मीटर दौड़ में दिलीप कुमार लंबी कूद मैं लव कुश गोला फेंक में सौरभ सिंह को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विधायक शरद कुमार अवस्थी  ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में कई कार्य प्रस्तावित है जिन का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ होगा वही बुढ़वल शुगर मिल व हेतमापुर पुल मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में है जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा

भाजपा सरकार करीब मजदूर किसानों बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने को संकल्प वध है हमारी सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं चलाईं गरीबों  के लिए प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास शौचालय निशुल्क राशन आदि देने का कार्य किया है

बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाएं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई गई हैं जिसका लाभ आप लोगों को सीधे मिल रहा है ग्राम विकास अधिकारी मनोज मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम की देखरेख व व्यवस्था की गई इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी वी डी ओ अमित त्रिपाठी

एडीओ आईएसबी देव नायक सिंह एडीओ पंचायत राम आसरे मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार शुक्ला मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह डॉक्टर सुनील वर्मा डॉक्टर गुलाबचंद त्रिलोकपुर डा सना हुसैन रामनगर आस्था सिंह वीणा ऋषभ पांडे आनंद सिंह

अखिलेश दुबे प्रमोद पांडे हर्षित श्रीवास्तव सतीश वर्मा जेई राजकुमार वर्मा सर्वजीत वर्मा प्रताप नारायण यादव प्रदीप विजय कुमार व ब्लॉक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण व समस्त विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।