गरीब कल्याण मेले का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती अवसर पर सिद्धौर ब्लाक मुख्यालय पर गरीब कल्याण दिवस के अवसर गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया।
जिस का संचालन ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी रवि प्रकाश अवस्थी ने किया व उद्घाटन हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने किया।
आयोजित मेले में विभाग व स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे।
आयोजित मेला अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हैदरगढ़ ,भाजपा विधायक बैजनाथ रावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित व ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भाजपा विधायक श्री रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में बताते हुए अपने विचार रखें। श्री रावत के अलावा सिद्धौर ब्लाक प्रमुख आरती रावत, प्रतिनिधि दिनेश कुमार रावत, आदि ने अपने विचार रखते हुए आयोजित मेले के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार शर्मा, सुशील जायसवाल,आदि पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व सिद्धौर खंड विकास अधिकारी यशोवर्धन,
एडीओ पंचायत राम प्रकाश सिंह, लघु सिंचाई अवर अभियंता सोमवीर सिंह, संतोष कुमार “बाबा” समेत ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्लॉक परिसर में लगे स्टाल रहे आकर्षण का केंद्र
आयोजित मेला स्थल ब्लॉक परिसर में खादी ग्रामोद्योग, पंचायती राज , कृषि विभाग, मुख्यमंत्री लघु सिंचाई विभाग, सिद्धौर सीएचसी द्वारा स्टाल लगाए गए थे।
इसके अलावा वैष्णो स्वयं सहायता समूह कोठी, दुर्गा स्वयं सहायता समूह डीहा रहीमपुर आदि द्वारा लगाए गए स्टालों पर लोगों द्वारा आज तक जानकारी ली गई। मेले को लेकर लोगों में उत्साह दिखा।
वही मैं देने कृषि विभाग द्वारा दी गई सरसों मटर की किटें हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने किसानों में वितरित की।