फूड प्वाइजनिंग से हुए 14 मजदूर बीमार इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के सिद्धौर क्षेत्र के अंतर्गत इलिजपुर गांव में स्थित सिद्धेश्वर ब्रिक फील्ड के मजदूर शुक्रवार को मछली चावल खाने से बीमार हो गए।जिन्हें सीएचसी सिद्धौर पहुंचाया गया।

हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों  ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम ने ईट भट्ठे पर पहुंचकर पानी और तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

इलिचपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर ब्रिक फील्ड पर काम करने वाले मजदूर बृहस्पतिवार को सेमरावां बाजार से खुला कड़ुआ तेल और मछली लेकर आए थे। शुक्रवार को मछली चावल खाने के बाद अचानक रामू गणेश भावना राधा आशिक सलोनी झींगुर सोमवीर ऐश्वर्या सूरज की तबीयत खराब हो गई।

जिन्हें सीएचसी पहुंचाया गया सीएससी कोठी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। यह सिलसिला दूसरे दिन भी चलता रहा।

शनिवार को अशोक कुमार और सोमबीर की भी अचानक तबीयत खराब हो गई। इन्हें भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया।

सावित्री पत्नी अजय कुमार गुड़िया पुत्री गणेश का इलाज सीएससी सिद्धौर पर किया जा रहा है। लगभग 14 लोगों की फूड प्वाइजनिंग से तबीयत खराब होने को लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंह के नेतृत्व में

डब्ल्यूएचओ प्रभारी डॉ ओपन डॉक्टर जी डी डॉक्टर सोमेंद्र और सीएससी अधीक्षक डॉ हरप्रीत सिंह  डॉक्टर इमरान खान की टीम ने ईट भट्टे पर पहुंचकर अन्य मजदूरों की जांच की और वहां पर सैंपल लिया और जानकारी ली कि कैसे इन लोगों की तबीयत बिगड़ी तो पता चला।

अमरेश पतवार को सेमरावां बाजार से तेल खरीद कर लाए थे। उसी में जो भी खाना बनाया बनाकर जिन मजदूरों ने खाया था।

उनकी तबीयत खराब हुई वह तेल भी टीम अपने साथ सैंपल के लिए ले गई है। सीएचसी अधीक्षक सिद्धौर डाक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया मौके पर पहुंचकर जिले से आई टीम अपने साथ बाजार से लाया गया

तेल और वहां पर लगे नल के पानी का  सैंपल ले गई। जिसकी जांच कराई जाएगी तभी पता चलेगा किस कारण से फूड प्वाइजनिंग हुई है।