छोटी बहन की हत्यारी बड़ी बहन हुई गिरफ्तार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
फतेहपुर थाना क्षेत्र के खन्ता सरैया गांव का पूरा मामला जो तीन दिन पूर्व सगी बहन की हत्या कर शव जमीन में दफनाने की आरोपी बड़ी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जो बीते दिन बड़ी बहन ने छोटी बहन की निर्मम हत्या कर शव को दफना दिया था वही तीन दिन बाद मुखबिर की सूचना पर

हमराहियों के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने  मझगवां शरीफ दरगाह के पास घेराबंदी कर पुलिस ने हत्यारी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।।