पुजारी से मारपीट करने वाले पर अभी तक नहीं हुआ दर्ज मुकदमा एसपी से शिकायत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-श्रवण चौहान
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के राज्य में बाबा तथा पुजारी भी सुरक्षित नहीं है। क्योंकि बाराबंकी जनपद में लगातार पुजारियों की हत्या होती आ रही है ।
जो पुराने आंकड़े उठाकर देखे जा सकते हैं। 26 मई को टिकैतनगर थाने के खमोली के हनुमान मंदिर पर सुरेश चंद नाम के एक हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी थी कड़ी मशक्कत के बाद बाराबंकी पुलिस ने निर्मम हत्या का पर्दाफाश किया था ।
इससे पहले भी तमाम जगहों पर पुजारियों की हत्या हो चुकी हैं। ऐसा ही मामला एक बाराबंकी में फिर सामने आया है। जहां पर एक पुजारी को बुरी तरीके से मारा पीटा भी गया है। मारपीट की वीडियो भी मौजूद है ।
लेकिन बाराबंकी की जहांगीराबाद पुलिस की लापरवाही की वजह से मुकदमा तक पंजीकृत दबंगों के ऊपर नहीं किया गया है । जिस के संबंध में बाबा नौमी दास निवासी आनंद आश्रम मुनीमाबाद ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
लेकिन जहांगीराबाद पुलिस लगातार आरोपियों को बचाने का काम कर रही हैं। पुजारी का कहना है कि अगर इसी तरीके से पुलिस लापरवाही करती रही तो जल्दी मेरी हत्या कर दी जाएगी बाबा का कहना है कि लगातार दबंगों के द्वारा मुझे प्रताड़ित करने का काम किया जाता है।
लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। अब देखना यही है कि इस संबंध में बाराबंकी पुलिस हरकत में आती है या फिर इसे ठंडे बस्ते में डालकर बड़ी घटना को दावत दे रही है।
इस संबंध में जब जानकारी के लिए थाने पर बात की गई तो संतोष कुमार ने फोन उठाया और बताया कि साहब छुट्टी पर गए हैं यह मामला उन्हीं के संज्ञान में है जब आएंगे तो उचित कार्यवाही की जाएगी.।