सियार के हमले से घायल महिला की इलाज के दौरन हुई मौत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
जंगली सियार के हमले से घायल महिला की एक पखवाड़े बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।10 सितंबर को एक महिला सहित तीन लोगों पर जंगली सियार ने हमला कर दिया था ।
जिसके बाद परिजनों ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में जानवर काटने वाला इंजेक्शन लगवाया उसके बाद भी महिला की हालत नहीं सुधरी जिसको परिजनों ने उपचार के लिए मेयो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
बताते चलें कि मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम मधनापुर का है जंहा की श्यामादेवी पत्नी किशोरी व बलाल व भोंदू की पुत्री पर 10 सितम्बर को जंगली सियार ने हमला कर काट लिया था।जिससे तीनों लोगो को कई जगह जख्म हो गए थे।
उसी दिन श्यामादेवी ने शौ शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर मे इंजेक्शन लगवाया था।दुबारा 13 को फिर 22 को इंजेक्शन लगवाया था।जिसके बाद में हालत नही सुधरी और बिगड़ती चली गयी ।
श्यामा देवी को उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया जंहा 27 सितम्बर को श्यामा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों मे कोहराम मच गया।वही श्यामा के साथ साथ बलाल व भोंदू की लड़की को भी उसी जंगली सियार ने काटा है वह लोग भी सिरौलीगौसपुर अस्पताल में इंजेक्शन लगवाया है।