अपराधियों से संबंध रखने वाले पुलिसकर्मियों के लिए  पुलिस अधीक्षक बन रहे हैं काल

न्यूज 22 इंडिया डेस्क
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए काफी सक्रिय दिख रहे हैं ।अपने पुलिसकर्मियों के ऊपर भी गाज गिराने को तैयार हैं ।

उनकी यह कार्यशैली लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। क्योंकि पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद किसी की भी पैरवी भी नहीं मान रहे हैं ।

गलत कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के ऊपर नजर जमाते हुए कार्यवाही करने के लिए भी निष्पक्ष तरीके से नजर आ रहे हैं।

ये सब बातें हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बाराबंकी जनपद के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, गोकशी , मादक पदार्थों की तस्करी कराने, खनन का कार्य कराने, अवैध शस्त्र निर्माण,

सट्टा खिलाने वाले पुलिसकर्मियों को इनपुट रिपोर्ट के आधार पर 28 सितंबर को समय 11 बजे तलब किया है । उनका बयान भी अंकित किया जाना था। जानकारी के लिए बता दें कि 14 पुलिसकर्मी तलब हुए हैं।

जिनकी कार्यशैली संदिग्ध लग रही थी।  जिनमें हेड कॉन्स्टेबल,कॉन्स्टेबल सहित 14 पुलिस कर्मी तलब हुए हैं जिनकी कार्यशैली संदिग्ध नजर आ रही थी। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से भ्रष्ट पुलिस कर्मियों में हड़कंप भी मचा हुआ है।

वहीँ ये भी सुनाई देता है कि बाराबंकी जनपद में अभी भी पुलिस विभाग में ऐसे गैंग तैनात हैं जो एनडीपीएस के नाम से जाने जाते हैं।

जिनका काम ही एनडीपीएस करने वाले व्यापारियों से संबंध रखना तथा ग्राहक बनकर जाना और उन्हें पकड़कर उनसे मोटी रकम लेना है।

इस पर भी पुलिस अधीक्षक को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।

 

कोठी थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी की भी कार्यशैली संदिग्ध:

कोठी थाने में काफी समय से तैनात कॉन्स्टेबल प्रियांशु तथा नरसिंह दीवान  कि भी  कार्यशैली संदिग्ध नजर आ रही है ।

जो किसी से भी छुपा नहीं है । इनकी शिकायत अब तक कई दर्जन बार हो चुकी है।

यहां तक कि इनकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष, मौके के ब्लाक प्रमुख समेत प्रधान व अन्य ने की है लेकिन इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

कोठी थाने में जबसे मुन्ना सिंह आए हैं उसके बाद इनके हल्का चेंज कर दिया गया है। अगर कोठी थाने में सबसे ज्यादा किसी पुलिसकर्मी की बुराई है

तो केवल नरसिंह प्रियांशु की सबसे ज्यादा है क्योंकि पैसा फेंक तमाशा देख की तर्ज पर दोनों पुलिसकर्मी कार्य करते हैं।