शहरों वाली सुविधाओं से लैस बनेंगे गांवों में मिनी स्टेडियम
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
गांवों में शहरों जैसी सुविधा वाले खेल कूद मैदान बनाने के लिए शासन के निर्देश पर जमीनों का चिन्हाकन का कार्य शुरू हो गया है।
जल्द ही इनके निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। गांवों में बनने वाले मिनी स्टेडियमो में टहलने के लिए पैदल ट्रैक झूले बैडमिंटन कोर्ट व्यायाम के लिए ओपन जिम बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था
योग स्थल प्रकाश के लिए सोलर लाइट महिला और पुरुष शौचालय कूड़ा भंडारण के लिए डस्टबिन पीने के लिए पानी की व्यवस्था कार्यस्थल पर बोर्ड की स्थापना पौधारोपण व भूमि विकास आदि की तमाम व्यवस्थाएं रहेगी।
इस संबंध में डीसी मनरेगा द्वारा खंड विकास अधिकारी को भेजे गए पत्र के बाद विकासखंड सिरौलीगौसपुर की 73 ग्राम पंचायतों में आधुनिक सुविधाओं से लैस मिनी स्टेडियम बनाने के लिए भूमि का चिन्हाकन का कार्य शुरू कर दिया गया।
ग्राम पंचायत किंतूर कटका दरिगापुर सैदनपुर में भूमि का चिन्हांकन हो गया है। यहां जल्द ही मिनी स्टेडियम का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।
इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी अभय शुक्ला ने बताया कि 4 गांवों में स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है।
यहां जल्द ही काम शुरू हो जाएगा । उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के बाद युवक मंगल दल को हैंड ओवर किया जाएगा।
जो इसको संचालित करेगा इस व्यवस्था से ग्राम पंचायत की आमदनी भी बढ़ेगी।