गन्ना मूल्य बढ़ा है अब सभी क्षेत्रफल भी बढ़ाएं-अरुण कुमार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
तहसील रामनगर अंतर्गत बुढ़वल चीची मील द्वारा लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत

विकास खण्ड सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम मोहड़िया, मोहड़वा गांव में ज़ोन बुढ़वल द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण में  संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में गन्ना क्षेत्रफल व प्रति इकाई उत्पादन बढ़ाकर ही किसान लाभकारी खेती कर सकता है।

गन्ने के एक या दो आंख के टुकड़ों को उपचारित करके ही बोयें। 0238 गन्ने को शीघ्र गन्ना प्रजाति कोशा 13235 तथा को लख 14201 से स्थानांतरित करें। ट्रेंच विधि व सहफसली खेती को बढ़ाये ताकि कम लागत से अधिक पैदावार ली जा सके।

आई आई एस आर  लखनऊ के पूर्व वैज्ञानिक डॉ रामपाल वर्मा ने मृदा परीक्षण पर जोर देते हुए कहा कि जैविक खादों के अलावा पोटाश के साथ जिंक व सल्फर का प्रयोग जरूर करें। जैविक कीटनाशकों का प्रयोग बढ़ाएं।

पेड़ी गन्ने में कर्षण क्रियाएं बढ़ाएं, पत्तियों से मल्चिंग करें तथा उचित देखभाल करें। , गन्ना संस्थान के पूर्व प्रशिक्षक श्री पी सी सोनी ने गन्ना संस्थान द्वारा संचालित योजनाओं व अध्धयन यात्राओं की जानकारी दी।,

गन्ना विकास परिषद बुढ़वल के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री दिलीप सिंह ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा गन्ना बीज उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान किया जा रहा है इससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधर रही है तथा गुणवत्ता पूर्ण बीज से पैदावार व चीनी परता में भी सुधार होगा।,

गन्ना समिति के सचिव श्री जयमूरत यादव तथा चीनी मिल हैदरगढ़ के मुख्य गन्ना अधिकारी ओमपाल सिंह ने कहा कि चीनी मिल द्वारा बीज, खाद व यंत्रों व दवाओं पर अनुदान आदि की व्यवस्था है जिसको लेकर किसान भाई शरदकालीन बुवाई को बढ़ाये।

गन्ना परिषद से रंजय जयसवाल ने अनुरोध किया कि विभाग व मिल के सहयोग से शत प्रतिशत घोषणा पत्र ऑन लाइन भरायें ।

गोष्ठी में पूर्व ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह , चीनी मिल के सर्किल इंचार्ज  उदय प्रकाश तिवारी ,गन्ना पर्यवेक्षक राजेन्द्र सिंह के साथ बड़ी संख्या में किसानों व समूह की महिलाओं प्रशिक्षण में भाग लिया।