मुख्यमंत्री आज बाराबंकी में करेंगे जनसभा को संबोधित
न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद बाराबंकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनसभा को संबोधित करते हुए लाभार्थी परियोजनाओं का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
इस दौरान करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाना है। सदर विधानसभा अंतर्गत जीआईसी ऑडिटोरियम में अपराह्न 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाभार्थी परियोजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे
जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता तथा अधिकारीगण तैयारियों में जुटे हुए हैं।
16 सितंबर को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम सदर विधानसभा अंतर्गत जीआईसी ऑडिटोरियम
तथा ज़ैदपुर विधानसभा अंतर्गत जनपद इंटर कॉलेज के मैदान में तैयारियां पूरी होने के उपरांत हुई जोरदार बारिश के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था जिसको लेकर
पुनः से जनपद बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करते हुए करोड़ो की सौगात बाराबंकी वासियों को सौंपेंगे।