अवैध संबंधों में की गई हत्या का रामनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश तीन को किया गिरफ्तार
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
थाना रामनगर अंतर्गत सहज राम यादव पुत्र राधे लाल यादव निवासी पृथ्वी पुरवा मजरे अमराई गांव रामनगर थाने पुलिस को सूचना दिया कि मेरा छोटा भाई मनोज कुमार यादव उर्फ पिंटू उम्र लगभग 30 वर्ष बाजार गया था लेकिन वापस नहीं आया
इस सूचना पर थाना रामनगर पर गुमशुदगी दर्ज की गई पुण्ं भाई के द्वारा तहरीर दी गई कि मेरे भाई मनोज कुमार उर्फ पिंटू यादव को सुभाष उर्फ पिंटू व सुनील ने अपहरण कर गायब कर दिया है।
उसी विषय में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा घटना से संबंधित साक्ष्यों को एकत्रित कर अपाहत की सकुशल बरामदगी व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह
के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर थाना प्रभारी रामनगर नारद मुनि सिंह पुलिस टीम के द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डाटा के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जिनका नाम 1 सुभाष उर्फ पिंटू 2 सुनील यादव पुत्र गणेश जगतपाल
निवासी ग्राम भौरा खुर्द सहादत गंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी 3 नीलम पत्नी मनोज कुमार यादव उर्फ पिंटू निवासी पृथ्वी पुरवा मजरे अमराई गांव थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया अभी तो गांव के द्वारा घटना में प्रयुक्त मारुति जेन यूपी 78 ए ए 5143 मोबाइल व शिम बरामद किया।
अभियुक्त गण से पूछताछ में बताया कि सुभाष उर्फ में पिंटू ड्राइवर है तथा मनोज उर्फ पिंटू उसका रिश्तेदार है और रिश्ते में मामा लगता था मनोज की पत्नी नीलम का अवैध संबंध सुभाष से था और वह सुभाष के पास रहना चाहती थी इसलिए मनोज को रास्ते से हटाने के लिए सुभाष को कहती थी
सुभाष भी मनोज को रास्ते से हटाना चाहता था कुछ दिन पूर्व जेठ के मंगलवार को सुबह से यहां भंडारा था तो मनोज भी वहां आया था सुभाष ने मनोज को मारने के लिए अपने ट्रक खलासी तीरथ यादव से कहा लेकिन तीर्थ ने मना कर दिया
सुभाष और नीलम ने मनोज को मारने के लिए सुनील सुभाष के भाई से बात कर योजना बनाई सुनील ने नीरज को मीट खाने के लिए बुढ़वल स्टेशन बुलाया नीलम और सुभाष के संबंधों की जानकारी मनोज को हो गई थी मनोज सुभाष से रंजिश रखता था इसलिए सुभाष मनोज के सामने नहीं
आया सुनील द्वारा ही मनोज को मीट खिलाया गया और शराब पिलाई गई तथा जब मनोज नशे में हो गया तो सुभाष अपनी मारुति जेन लेकर आया और इसमें भी खाना खाया इधर मनोज ज्यादा नशे में हो जाने के कारण नहीं चल पा रहा था मनोज को घर छोड़ने के बहाने मारुति जेन में पीछे बिठाकर सुभाष एवं सुनील ने मनोज को रात्रि में घाघरा पुल से
बीच धारा में फेंक दिया सभी को संबंधित धाराओं में दर्ज कर जेल भेज दिया गया है खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह उप निरीक्षक अन्जेश सिंह
उप निरीक्षक मनोज राणा उप निरीक्षक संदीप दुबे कांस्टेबल सौरव यादव कांस्टेबल मधु भारती विनय कुमार वर्मा महिला कांस्टेबल बंदना पाल शामिल रहे।